Friday, September 11, 2015

मेरे साथी की शिकायत है कि मेरा योनिमार्ग (vagina) बड़ा और ढीला है


मैं 25 साल की अविवाहित लड़की हूँ। मैं चार साल पहले एक रिश्ते में बँधी थी और हम दोनों सेक्स लाइफ का आनंद उठाते थे। दो साल पहले यह रिश्ता टूट गया और तब से मैं अकेली ही हूँ। अभी एक लड़के के साथ मेरा रिश्ता जुड़ा है और उसका कहना है कि पेनिट्रेशन के बाद उसे कुछ महसूस ही नहीं होता है। उसका आरोप है कि मेरा वजाइन ढीला और बड़ा है। क्या ऐसा संभव है क्योंकि न ही मुझे बच्चा हुआ है और न ही गर्भपात (abortion)। क्या हस्तमैथून (masturbation) से यौनिमार्ग (vagina) ढीला हो जाता है? क्या करने से वजाइन फिर से अपने पूर्व के रूप में लौट सकता है यानि कस सकता है। मैं इस बात को लेकर बहुत चिंतित हूँ। इसके कारण सेक्स संबंध स्थापित करने के वक्त मेरा आत्मविश्वास खोने लगता है। मैं अविवाहित हूँ और मेरा पूरा जीवन पड़ा हुआ है। मुझे सलाह की ज़रूरत है।

जवाब दे रहे हैं- सेक्शूअल हेल्थ फिज़िशन मेडिकल सेक्स थेरपिस्ट डॉ. विजयसारथी रामनाथन।

मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि आप इस बात को न छुपाकर अनुभवी से सलाह (professional advice )लेना चाहती हैं।
है? हो सकता है कि उनका लिंग (penis) आकार में छोटा है या वे ही कुछ महसूस नहीं कर पा रहे हैं। यह भी हो सकता है कि सेक्स के दौरान लुब्रिकेशन अच्छी तरह से होता है और वह कसाव को अनुभव करने में असक्षम हैं। तुरन्त किसी भी निर्णय पर न पहुँचे क्योंकि इसके पहले भी आप सेक्स जीवन का आनंद अच्छी तरह से ले चुकी हैं। कभी-कभी सेक्स करने के दो साल के बाद योनिमार्ग थोड़ा ढीला हो जाता है। इसके लिए आप कीगल व्यायाम (Kegel’s exercise) का सहारा ले सकती हैं। इसके साथ थोड़ा-सा योग और ध्यान यानि मेडिकेशन भी कर सकती हैं। बहुत तरह के क्रीम और जेल का भी विज्ञापन नेट पर आता है लेकिन मैं इसका सलाह नहीं दे सकता हूँ। अगर आपको इनके व्यवहार से लाभ मिलता है तो इस्तेमाल कर सकती हैं (www.shycart.com) । अपने साथी के साथ इस बारे में खुल कर बात करें। सेक्स जीवन का अंग होता है मगर संभोग (intercourse) कुछ पल का होता है। यह कुछ पल आपके पूरे जीवन का फैसला नहीं कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment