अगर किसी महिला
की योनि से लगातार 6 महीनों से स्राव होने के साथ-साथ उसमें खुजली होती है। पति के
साथ संबंध बनाते वक्त उसे दर्द होता है। पेशाब करने के वक्त उसे परेशानी होती है।
तब तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह ट्राइकोमोनियासिस बीमारी हो सकती है।इस वीडियो को देखें........................................
अक्सर पढ़ीलिखी
होने के बावजूद अधिकांश महिलाएं अपने प्रजनन अंगों की देखभाल के प्रति गंभीर नहीं
होतीं।
स्त्री-पुरुषों
में स्पष्ट शारीरिक भिन्नता होती है। स्त्रियों में प्रजनन अंगों का योनि,
गर्भाशय व गर्भनली के माध्यम से सीधा संबंध
होता है। पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंध दोनों के जीवन का सुखकारी समय होता है,
किंतु कई बार महिलाओं में प्रसव, मासिक धर्म व गर्भपात के समय भी संक्रमण होने
का डर होता है।
ट्राइकोमोनियासिस
का इलाज मैट्रोनीडाजोल नामक दवा से होता है, जो खाई जाती है और जैल के रूप में लगाई भी जाती है लेकिन
डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें।
अशिक्षा, गरीबी, शर्म के कारणों से अकसर महिलाएं प्रजनन अंगों के रोगों का उपचार कराने में
आनाकानी करती हैं। प्रजनन अंगों के संक्रमण से एड्स जैसा खतरनाक रोग भी हो सकता
है।
No comments:
Post a Comment