Wednesday, September 16, 2015

फोरप्ले के दौरान कैसे करें महिलाओं को उत्तेजित

आमतौर पर देखा गया है कि महिलाएं पुरूषों को उत्तेजित करने के लिए बहुत से फंडे अपनाती हैं जबकि पुरूष इस मामले में फीसड्डी साबित होते हैं। हालांकि वक्त बदलने के साथ अब पुरुष भी महिलाओं की उत्तेजना और संतुष्टि के बारे में सोचने लगे हैं। महिलाओं को सेक्स के लिए तैयार करने के लिए नए-नए टिप्स भी अब सामने आने लगे हैं।
 यदि आप भी अपनी महिला पार्टनर को पूरी तरह से उत्तेजित और संतुष्ट करना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपनाएं। 
आत्मविश्वास लाएं: यदि आप अपनी महिला पार्टनर को उत्तेजित करना चाहते हैं तो आपको साहसिक होना जरूरी है। यदि आपमें प्यार करने और महिला को सहज महसूस कराने का आत्मविश्वास नहीं होगा तो आप अपनी महिला पार्टनर को उत्तेजित करने में असफल हो सकते हैं। 
चिंतामुक्त हों: महिला पार्टनर को उत्तेजित करने से पहले आपका चिंता मुक्त रहना जरूरी है। यदि आप तनाव में होंगे तो आप कंसन्ट्रेट नहीं कर पाएंगे, इससे आप अपनी महिला पार्टनर को नाराज भी कर सकते हैं।
जल्दबाजी करें: महिला पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए जरूरी है कि आप जल्दबाजी ना करें। बल्कि अपने पार्टनर को धीरे-धीरे एक्साइट करें और फॉरप्ले करते रहे।इस वीडियो को देखें.........



इशारों से करें बात: जरूरी नहीं कि महिला पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए आप उनसे कोई बात सीधे-सीधे फ्लैट तरीके से कह दें। बल्कि आप इशारों में बातचीत कर सकते हैं, इससे आपकी पार्टनर को अच्छा लगेगा।
 दूर से बरसाएं प्यारः यदि आप महिला को उत्तेजित करना चाहते हैं तो आप अपनी पार्टनर को दूर से प्यार करें। उसे फ्लाइंग किस दें। उन्हें अपने पास बुलाए। लगातार पार्टनर से आई कॉन्टेक्ट करें। अपनी पार्टनर को हल्का स्पर्श करें।
 होंठों पर करें किसः महिला को उत्तेजित करने के लिए सबसे बढ़िया उपाय है आप उनके होंठों पर हल्के से किस करें, इससे अपकी पार्टनर तुरंत उत्तेजित हो जाएगी।इस वीडियो को देखें.........


धीरे-धीरे बेड पर ले जाएं: जब आपको ये अहसास हो जाए कि आपकी पार्टनर उत्तेजित हो चुकी है तो आप देरी ना करें और अपनी पार्टनर को धीरे-धीरे बेड पर ले जाएं, आप चाहे तो उन्हें बांहों में भरकर, गोद में उठाकर भी ले जा सकते हैं।
 उम्मीद है कि इन टिप्स को अगर आप आजमाएंगे तो इससे ना सिर्फ आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा बल्कि महिला पार्टनर के उत्तेजित होने के कारण आपके सेक्स करने का मजा दोगुना हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment