आमतौर पर देखा
गया है कि
महिलाएं पुरूषों को उत्तेजित
करने के लिए
बहुत से फंडे
अपनाती हैं जबकि
पुरूष इस मामले
में फीसड्डी साबित
होते हैं। हालांकि
वक्त बदलने के
साथ अब पुरुष
भी महिलाओं की
उत्तेजना और संतुष्टि
के बारे में
सोचने लगे हैं।
महिलाओं को सेक्स
के लिए तैयार
करने के लिए
नए-नए टिप्स
भी अब सामने
आने लगे हैं।
आत्मविश्वास
लाएं: यदि आप
अपनी महिला पार्टनर
को उत्तेजित करना
चाहते हैं तो
आपको साहसिक होना
जरूरी है। यदि
आपमें प्यार करने
और महिला को
सहज महसूस कराने
का आत्मविश्वास नहीं
होगा तो आप
अपनी महिला पार्टनर
को उत्तेजित करने
में असफल हो
सकते हैं।
चिंतामुक्त
हों: महिला पार्टनर
को उत्तेजित करने
से पहले आपका
चिंता मुक्त रहना
जरूरी है। यदि
आप तनाव में
होंगे तो आप
कंसन्ट्रेट नहीं कर
पाएंगे, इससे आप
अपनी महिला पार्टनर
को नाराज भी
कर सकते हैं।
जल्दबाजी न करें:
महिला पार्टनर को
उत्तेजित करने के
लिए जरूरी है
कि आप जल्दबाजी
ना करें। बल्कि
अपने पार्टनर को
धीरे-धीरे एक्साइट
करें और फॉरप्ले
करते रहे। इस वीडियो को देखें.........
इशारों से करें
बात: जरूरी नहीं
कि महिला पार्टनर
को उत्तेजित करने
के लिए आप
उनसे कोई बात
सीधे-सीधे फ्लैट
तरीके से कह
दें। बल्कि आप
इशारों में बातचीत
कर सकते हैं,
इससे आपकी पार्टनर
को अच्छा लगेगा।
धीरे-धीरे बेड
पर ले जाएं:
जब आपको ये
अहसास हो जाए
कि आपकी पार्टनर
उत्तेजित हो चुकी
है तो आप
देरी ना करें
और अपनी पार्टनर
को धीरे-धीरे
बेड पर ले
जाएं, आप चाहे
तो उन्हें बांहों
में भरकर, गोद
में उठाकर भी
ले जा सकते
हैं।
No comments:
Post a Comment