सेक्स को लेकर
तरह-तरह के शोध होते रहते हैं, जिसके रिजल्ट
कभी-कभी रोचक होते हैं तो कभी नुकसानदायक भी साबित होते हैं। ऐसा ही एक शोध में
खुलासा हुआ है कि महिलाएं सहवास के लिए कब तैयार अथवा इच्छुक होती है। मसलन,
महिलाओं में सेक्स की इच्छा कब और कैसे होती
है।
शोध की मानें तो
एक महिला तब सेक्स के लिए बहुत अधिक उत्तेजित होती है जब उसमें अंडोत्सर्ग
(ऑव्यलेशन) की प्रक्रिया चरम पर होती है। इसी तरह से जब महिला का मासिक चक्र शुरू
होता है तब उनकी कामुकता शीर्ष पर होती है।वीडियो देखें .......................
यहीं नहीं,
सेक्स के प्रति आकर्षण के लिए चॉकलेट भी काफी
सहायक होती है। शोधकर्ताओं ने मुताबिक चॉकलेट और सेक्सुअल अट्रैक्शन समानता होती
हैं, जो काफी प्रभावी होते
हैं।
शोध के मुताबिक
दोनों में ही एक रसायन पाया जाता है, जिसमें फिलाइलएथिलामाइन पाया जाता है। इसलिए लोगों को जितना मजा यौन आकर्षण और
प्यार में आता है वही, मजा चॉकलेट भी
देती है।
ऐसे में सवाल
उठता है कि ऐसी महिलाएं जिनमें सेक्स की इच्छा कम होती है, उनमें सेक्स इच्छा को प्रभावी करने और यौन आकर्षण को बढ़ाने
में भी चॉकलेट को एक ट्रिगर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
सूत्रp7news.tv
No comments:
Post a Comment