एक सर्वे की मानें तो प्यार और सेक्स में बहुत करीबी रिश्ता
है। सर्वे के मुताबिक, जिन पार्टनर्स ने
सेक्स संबंध स्थापित किए हैं उससे संकेत मिले हैं कि सेक्स के समय उनमें प्यार था।
इंडियाना स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर डेब्बी
हेर्बेनिक ने ऑनलाइन वेबसाइट एमएसएम को बताया कि सेक्स के दौरान उन्होंने पाया कि
ज्यादातर लोगों ने उन्हीं के साथ सम्भोग किया जिन्हें वो चाहते थे।
जिन पुरुषों ने बिना प्यार के सेक्स किया उनकी तुलना में
वैसे पुरुषों ने सेक्स को बहुत ज्यादा एन्जॉय किया जो अपने पार्टनर से प्यार करते
थे। शोध में यह भी पाया गया कि कपल्स के सेक्स के अनुभव और उनके सेक्स के आनंद में
कोई सम्बन्ध नहीं था। वीडियो देखें .......................
इस शोध के लिए यूएस में रह रहे 25000 गे और बाई सेक्सुअल लोगों
के आंकड़े इंटरनेट पर आधारित सर्वे से प्राप्त किए गए। इस शोध के परिणामों को
सेक्सुअल बिहेवियर जनरल में प्रकाशित किया गया है।
सूत्रp7news.tv
No comments:
Post a Comment