Tuesday, August 11, 2015

सेक्स से डर कैसा?


भारतीय संस्कृति और समाज में पली-बढ़ी लड़कियों में शादी पूर्व सेक्स अथवा लड़कों के सात सहवास पूरी तरह से वर्जति है, लेकिन आज दौर में यह बात पुरानी हो चली है, क्योंकि लिव इन रिलेशनशिप का चलन पुरानी रवायत हो चली है।
हालांकि अभी भी देश की ज्यादातर युवतियां शादी से पहले सेक्स करने से डरती है, लेकिन शादी से पहले शारीरिक संबंध बना चुकी युवतियों के लिए खबर अच्छी है।
रिपोर्ट कहती है कि अब एक ऎसी नई तकनीक आ गई है जिससे वर्जिनीटी भंग होने के डर से सेक्स न कर पाने वाली युवतियां अब बिना किसी चिंता से सेक्स कर सकती हैं।वीडियो देखें .......................

रिपोर्ट के मुताबिक अब वर्जिनिटी रीगेन की जा सकती है। यानी सेक्स संबंधों के बाद भी महज एक सर्जरी के जरिए दोबारा खोई हुई वर्जिनिटी पाई जा सकती है, जो काफी प्रचलित भी हो रही है।
वर्जिनीटी रीगेन करने वाली इस सर्जरी को हायमनोप्लास्टी कहते है। इस सर्जरी में लोकल टिश्यू से हायमन को टाइट कर दिया जाता है। यह ऑपरेशन तकरीबन एक घंटे में जनरल एनेस्थीसिया में किया जाता है और 5-6 घंटे में मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाता है।
तो सेक्स से डर कैसा, क्योंकि उक्त सर्जरी भंग हो चुकी वर्जिनिटी को वापस दिलाने में काफी कारगर है। यही नहीं, इस सर्जरी का कुल खर्च मात्र 40 से 50 हजार रूपए है।
सूत्रp7news.tv

No comments:

Post a Comment